In modern life, most people are troubled by the problem of falling hair. Nowadays, from the children to the youth, the hair of most people starts falling at an early age. To prevent the problem of falling hair, people take various measures, take medicines, but still the hair loss does not decrease. But do you know that you can get rid of hair loss problem by making some changes in your lifestyle without taking medicines.
आधुनिक जीवन में अधिकतर लोग झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं. आज कल बच्चों से लेकर युवा तक ज़्यादातर लोगों के बाल कम उम्र में ही झड़ने लगते हैं. झड़ते बालों की समस्या को रोकने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, दवाइयों का सेवन करते हैं, लेकिन फिर भी बालों का झड़ना कम नहीं होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप दवाई खाए बिना भी अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
#Hairfall #Reason